गोरखपुर: नहर में नहाने गए नाबालिग की डूबने से दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

गोरखपुर से दर्दनाक हादसा की खबर सामने आई। यहां नहर में नहाने गए नाबालिग की डूबने से दर्दनाक मौत से मचा कोहराम, पढिए पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 5 July 2025, 9:10 PM IST
google-preferred

गोरखपुर:  गोला थाना क्षेत्र के बारानगर स्थित सरयू कैनाल में नहाने गए 16 वर्षीय नाबालिग ईशान की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की है, जब ईशान अपने दोस्तों के साथ नहर में स्नान करने गया था। स्नान के दौरान वह नहर के तेज बहाव और पंप के पानी की चपेट में आ गया, जिससे वह डूबने लगा।ईशान को डूबता देख उसके दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाया और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण वे सफल नहीं हो सके।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार, दोस्तों की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद ईशान को नहर से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने तुरंत परिजनों को घटना की सूचना दी और ईशान को प्राथमिक उपचार के लिए उरुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

दुखद घटना ने परिवार को गहरे सदमे 

जानकारी के मुताबिक,  ईशान, ग्राम सभा जिगिनी बुजुर्ग के दिघवा टोला का निवासी था और अजीम अहमद का पुत्र था। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और कक्षा 11 का छात्र था। उसके पिता रोजी-रोटी के लिए दिल्ली में रहते हैं। इस दुखद घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। देर शाम ईशान का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

प्रशासन से ऐसी जगहों पर सुरक्षा के इंतजाम

इस घटना ने नहरों और जलाशयों में नहाने के खतरों को एक बार फिर उजागर किया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसी जगहों पर सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके। यह हादसा सभी के लिए एक चेतावनी है कि जलाशयों में सावधानी बरतना कितना जरूरी है।

नोएडा एयरपोर्ट का इंटरचेंज होगा देश का सबसे सुंदर, नितिन गडकरी 8 जुलाई को करेंगे ऐतिहासिक काम

यूपी में ये क्या हुआ? ड्राइवर ने बीच सड़क पर रोका ट्रक और करने लगा ये काम, जानिये मैनपुरी की ये घटना

 

Location : 

Published :