यूपी में ये क्या हुआ? ड्राइवर ने बीच सड़क पर रोका ट्रक और करने लगा ये काम, जानिये मैनपुरी की ये घटना

मैनपुरी में हाईवे पर ट्रक रोककर शख्स ने नमाज पढ़ी। यह मामला भले ही छोटा लगे, लेकिन यह सवाल जरूर खड़ा करता है कि धार्मिक कार्यों को सार्वजनिक स्थानों पर करना क्या सही हैं। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है।

Updated : 5 July 2025, 8:51 PM IST
google-preferred

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ट्रक चालक या सहायक हाईवे पर ट्रक को रोककर उसके ऊपर बैठकर नमाज अदा करता हुआ नजर आ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि यह घटना बेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले किसी हाईवे की है, जहां वीडियो रिकॉर्ड किया गया।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

ट्रक पर नमाज पढ़ते शख्स का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति ट्रक की छत पर बैठा हुआ है और नीचे खड़े लोगों की परवाह किए बिना पूरे ध्यान से नमाज अदा कर रहा है। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह घटना दिन में हुई है और मौके पर कुछ अन्य वाहन भी नजर आते हैं।

लोगों ने जताई चिंता, उठे सुरक्षा से जुड़े सवाल

वीडियो वायरल होने के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कई लोगों का कहना है कि हाईवे पर ट्रक रोकना और फिर उसके ऊपर चढ़कर नमाज अदा करना न केवल स्वयं के लिए, बल्कि अन्य यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है।कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे धार्मिक आस्था का सम्मानजनक रूप बताया, तो कुछ ने सार्वजनिक स्थान पर यातायात नियमों की अनदेखी को लेकर चिंता जताई।

पुलिस ने लिया संज्ञान

वायरल वीडियो के सामने आने के बाद मैनपुरी पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। बेवर थाना पुलिस ने बताया कि वीडियो की तथ्यात्मकता और लोकेशन की पुष्टि की जा रही है। साथ ही उस व्यक्ति की पहचान की कोशिश की जा रही है, जो ट्रक पर बैठकर नमाज पढ़ता दिखाई दे रहा है।

ट्रक मालिक और चालक से हो सकती है पूछताछ

पुलिस विभाग का कहना है कि यदि ट्रक की नंबर प्लेट की पुष्टि हो जाती है, तो ट्रक मालिक और चालक दोनों से पूछताछ की जाएगी। साथ ही ट्रक की लोकेशन, रूट और समय के बारे में जानकारी जुटाकर पूरे मामले को गंभीरता से लिया जाएगा।

Location : 

Published :