Maharajganj News: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट से बवाल, जानें क्या है पूरा मामला?

महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट साझा किए जाने से विवाद पैदा हो गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 September 2025, 5:52 PM IST
google-preferred

Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर एक धर्म विशेष के खिलाफ विवादित पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है। इस पोस्ट ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। थानेदार ने स्पष्ट किया कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

पोस्ट से जानें कैसे उपजा विवाद?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोल्हुई कस्बे में कुछ दिन पहले स्ट्रीट लाइट पर लगे झंडों को किसी की शिकायत पर पुलिस ने हटवाया था। इस घटना से नाराज एक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक धर्म विशेष को निशाना बनाते हुए अशोभनीय और आपत्तिजनक पोस्ट साझा की। इस पोस्ट को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पोस्ट की सामग्री ने सामाजिक तनाव बढ़ाने की आशंका पैदा की, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

पुलिस की तलाश शुरू

वहीं दूसरी तरफ, इस मामले पर शिकायत मिलने के बाद कोल्हुई पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी युवक वर्तमान में बेंगलुरु में रह रहा है। पुलिस ने युवक की तलाश तेज कर दी है। इस बीच, थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया ने बताया कि युवक के पिता को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन

मामले को लेकर एसओ गौरव कन्नौजिया ने कहा, “ऐसे लोग जो सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।” पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री साझा करने वालों पर नजर रखी जा रही है।

सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील

पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। इस घटना ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर भी सवाल उठाए हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों को रोकने के लिए सख्त निगरानी और कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

Location :