Maharajganj News: नौतनवा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, DM-SP ने सूनीं फरियादियों की समस्याएं

महराजगंज के नौतनवा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम संतोष शर्मा और एसपी सोमेंद्र मीणा ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। कुल 147 मामलों में से 21 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 September 2025, 5:14 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के डीएम संतोष शर्मा और एसपी सोमेंद्र मीणा ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही 147 मामलों में से 21 मामलों का तत्काल निस्तारण किया। यह दिवस सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिससे फरियादियों को त्वरित न्याय मिल सका।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, समाधान दिवस में जमीनी विवाद, अवैध कब्जा, कोटे से संबंधित मामले, चकबंदी, फौजदारी मामले और कृषि से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं। इन सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए डीएम और एसपी ने फरियादियों के अधिकारों की रक्षा के लिए तत्काल समाधान निकालने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने शासन की मंशा अनुसार गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण पर जोर दिया ताकि हर फरियादी को न्याय समय पर मिल सके।

स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप

स्वास्थ्य विभाग ने भी इस अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य कैंप लगाया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने दवा और इलाज कराया। यह पहल सामाजिक सेवाओं को प्रभावी बनाने और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी मदद उपलब्ध कराने की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित हुई।

क्या बोले जिलाधिकारी?

डीएम संतोष शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी मामलों का त्वरित, न्यायसंगत और प्रभावी निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे फरियादियों की समस्याओं को सुनने और निपटाने में कोई कमी न छोड़ें। डीएम ने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर काम कर रहा है ताकि जनता को बेहतर सेवाएं मिलें और उनके अधिकार सुरक्षित रहें।

एसपी सोमेंद्र मीणा ने भी इस मौके पर कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और फरियादियों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि किसी भी तरह की शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

समाधान दिवस पर ये रहे मौजूद

इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, और स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने मिलकर कोशिश की कि जितने भी मामले आएं, उनमें से अधिक से अधिक का तत्काल समाधान किया जाए। इससे न केवल फरियादियों को राहत मिली।

Location :