Maharajganj News: जिले में नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर, ​मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल

महराजगंज जिले के सिसवा-निचलौल मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने एक 54 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी। महिला को सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 September 2025, 3:32 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार क्षेत्र में शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर स्थित गांधी नगर वार्ड के वनस्पति देवी स्थान के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने 54 वर्षीय महिला सरस्वती देवी को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।

तेज रफ्तार बाइक ने महिला को मारी टक्कर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्राम सभा चनकौली निवासी जमुना अपनी पत्नी सरस्वती को इलाज के लिए सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जा रहे थे। जब वे मुख्य मार्ग से अस्पताल की ओर मुड़ ही रहे थे कि अचानक पीछे से तेज गति से आ रही एक मोटरसाइकिल ने सरस्वती देवी को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला उछलकर दूर जा गिरीं और उनके सिर में गंभीर चोट आई।

घटना के बाद मचा हड़कंप

वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों में से आफताब नामक एक युवक ने तत्परता दिखाते हुए अन्य लोगों के साथ मिलकर घायल महिला को तुरंत सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त की

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया और दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज ने बताया कि मोटरसाइकिल चला रहा युवक नाबालिग है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन शिकायत मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी आम बात हो गई है। कई बार इस मार्ग पर हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस दुर्घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर नाबालिगों के हाथों में दोपहिया वाहन क्यों हैं? साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों की जागरूकता और प्रशासन की जिम्मेदारी दोनों पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है।

Location :