Maharajganj News: दलित महिला से हुआ ये कांड, पुलिस कार्यवाही से नाराज पीड़िता ने SP ऑफिस में लगाई गुहार

महराजगंज के खड़ूरी पाण्डेय गांव में दलित महिला से छीनैती की वारदात हुई। पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज महिला ने एसपी कार्यालय में गुहार लगाई और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पढ़ें पूरी खबर

महराजगंज:  उत्तर प्रदेश के महराजगंज  जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ूरी पाण्डेय में दलित महिला से छीनैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। मजबूर होकर महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खड़ूरी पाण्डेय निवासी बेईला देवी पत्नी चन्द्रिका ने बताया कि 30 अगस्त 2025 की रात करीब 9:30 बजे वह शौच के लिए घर से बाहर गई थीं। इसी दौरान गांव का ही युवक कालीचरन पुत्र मंजीत उन्हें अकेला पाकर पकड़ लिया और धक्का देकर गिरा दिया। आरोप है कि उसने जबरन उनका नाक का सोना और मंगलसूत्र छीन लिया।

Maharajganj News: “रेट सही है, जो करना है कर लो”…बजाज एजेंसी की खुली लूट, विरोध पर मिल रही धमकियां

घबराकर आरोपी वहां से भाग खड़ा...

जानकारी के मुताबिक,  महिला के शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे घबराकर आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ। घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करने के बाद अगले दिन महिला को थाने बुलाया, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

Maharajganj News: नौतनवा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, DM-SP ने सूनीं फरियादियों की समस्याएं

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

पीड़िता का कहना है कि पुलिस की उदासीनता से वह बेहद परेशान है। आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहा है और उसके मन में भय खत्म हो गया है। मजबूर होकर उसने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।

Maharajganj News: संपूर्ण समाधान दिवस में सिंचाई विभाग की खुली पोल, DM के आदेश पर दो अधिशासी अभियंता की बढ़ी मुश्किलें

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 6 September 2025, 7:43 PM IST