गोरखपुर: कॉलेज जाने के बाद घर वापस नहीं लौटी लड़की…मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कॉलेज जाने के बाद घर वापस नहीं लौटी…जबरिया अपहरण के मामले में परिजनों की तहरीर पर गोला थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पढिए पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 6 September 2025, 3:43 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: गोलाबाजार में एक नाबालिग बालिका के जबरिया अपहरण के मामले में परिजनों की तहरीर पर गोला थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है, जब पीड़िता अपने कॉलेज जाने के बाद घर वापस नहीं लौटी। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बेलपार निवासी एक महिला ने गोला थाने में तहरीर दी कि उनकी पुत्री उम्र मात्र 17 वर्ष की नाबालिग है। हर दिन की तरह बुधवार को वह कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। जब परिजन ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि नाबालिग को सन्नी कुमार, पुत्र संजय ने बहला-फुसलाकर जबरिया अपने साथ ले गया है। इसके अलावा सन्नी कुमार की मां Anita Devi, दादा बैजनाथ, साहिल पुत्र संजय, और अभिमन्यु पुत्र अजय ने भी नाबालिग को भगाने में मदद की थी।

 पुलिस टीमों को तैनात कर दिया गया

परिजनों के अनुसार शुक्रवार को उन्हें जानकारी मिली कि उनकी पुत्री गोला थाने पर मौजूद है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2) व 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीमों को तैनात कर दिया गया है।

परिजनों का आरोप

पुलिस ने बताया कि सन्नी कुमार और अन्य चार आरोपी फिलहाल फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए आसपास के गांवों में छानबीन के साथ-साथ विभिन्न स्थलों पर दबिश दी जा रही है। थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि पीड़िता की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की जा रही है। वहीं परिजनों का आरोप है कि आरोपी पहले से ही उनकी बेटी को बहलाकर भगाने की फिराक में थे।

टीम पूरी तरह सक्रिय

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा रोष है। लोगों का कहना है कि नाबालिगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। समाजसेवी और महिला अधिकार कार्यकर्ता भी पुलिस से त्वरित कार्रवाई की अपील कर चुके हैं। थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने प्रेस वार्ता में कहा कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम पूरी तरह सक्रिय है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि किसी को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हो तो तुरंत थाने को सूचित करें।

Location :