

बाराबंकी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बिलखिया में पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी। कहासुनी इतनी बढ़ी की देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी।
दो पक्षों में कहासुनी
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बिलखिया में पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी। कहासुनी इतनी बढ़ी की देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी। इस विवाद में जमकर लाठी डंडे चले। मामला इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष में बदल गया। ऐसे में दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, गांव बिलखिया में पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। ये मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों मेंल लाठी डंडे चलने लगे। ऐसे में कई लोग घायल हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया। यहां पर पहले पक्ष के नेकपाल पुत्र बाबा दीन उम्र 52 वर्ष, छब्बा पुत्र नेक पाल उम्र 35 वर्ष, रामकरण पुत्र नेकपाल उम्र 26, संदीप पुत्र कमलेश उम्र 22 की हालत गम्भीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हालत गंभीर होने पर रेफर
कमलेश पुत्र बाबा दीन उम्र 64 वर्ष, सूरज पुत्र नेकपाल उम्र 18 वर्ष का इलाज स्थानीय सीएचसी पर चल रहा है। दूसरे पक्ष के लायक राम पुत्र रामधन 32 वर्ष, बबलू पुत्र शेर बहादुर उम्र 40 वर्ष निवासी सेमराय की हालत गम्भीर होने के चलते जिला अस्पताल भेजा गया है। वही ललित पुत्र रामधन उम्र 17 वर्ष, सनीश पुत्र राकेश उम्र 19 वर्ष, दिलीप पुत्र रामधन उम्र 30 वर्ष की स्थानीय सीएचसी पर उपचार किया गया। गौरतलब है कि आज के समय में जरा सा मामूली विवाद को लेकर लोग मारपीट करने को तैयार रहते हैं। यहीं नहीं कभी -कभी तो हत्या कर देते हैं।
Maharajganj News: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट से बवाल, बैंगलुरु निवासी के रूप में हुई आरोपी की