

महराजगंज जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शादी के पांच साल बाद जब दलित पत्नी ने बेटी को जन्म दिया तो पति ने न केवल उस पर प्राणघातक हमला कर दिया बल्कि दहेज में पैसे की मांग करते हुए उसे छोड़ने की धमकी भी दी। पीड़िता अब न्याय की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक तक पहुंची है। पढ़ें पूरी खबर
बेटी पैदा होते ही दलित पत्नी पर पति का प्राणघातक हमला
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में महिला उत्पीड़न और दहेज प्रताड़ना का एक शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। भिटौली थाना क्षेत्र के अगया बड़का टोला निवासी दलित महिला साबित भारती की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व सुजीत नामक युवक से हुई थी। शादी के बाद शुरू में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन पांच वर्ष बाद जब साबित भारती ने बेटी को जन्म दिया तो उसके जीवन में तूफान आ गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़िता का आरोप है कि बेटी के पैदा होते ही उसके पति ने उस पर दहेज में पैसों की मांग शुरू कर दी। पति की यह मांग जब पूरी नहीं हुई तो उसने साबित भारती पर प्राणघातक हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर उसने पुलिस को सूचना दी और बाद में सीधे पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई।
पैसों की व्यवस्था नहीं हुई तो वह उसे छोड़ देगा...
साबित भारती ने बताया कि उसका पति आए दिन मारपीट करता है और धमकी देता है कि यदि पैसों की व्यवस्था नहीं हुई तो वह उसे छोड़ देगा और दूसरी शादी कर लेगा। पीड़िता का कहना है कि बेटी के जन्म के बाद उसके साथ होने वाले अत्याचार और बढ़ गए हैं।
शिकायत देकर सुरक्षा और न्याय की मांग
जानकारी के मुताबिक, गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि साबित भारती लंबे समय से प्रताड़ना झेल रही थी, लेकिन हालात अब जानलेवा बन चुके हैं। बेटी के जन्म के बाद पति की बेरहमी ने सबको हैरान कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साबित भारती ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत देकर सुरक्षा और न्याय की मांग की है। उसने कहा है कि अगर समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो उसकी जान को खतरा बना रहेगा।