गाजियाबाद: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने के 2 आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

यूपी के बरेली में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में यूपी एसटीएफ ने दो लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 17 September 2025, 7:53 PM IST
google-preferred

Ghaziabad: अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में पुलिस ने दो लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल रवाना किया गया है। पुलिस ने मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल और काफ़ी कारतूस बरामद हुए है।

दोनों अभियुक्तों की पहचान बदमाशों की पहचान रविंद्र पुत्र कल्लू निवासी कहनी, रोहतक और अरुण पुत्र राजेंद्र निवासी इंडियन कॉलोनी, गोहना रोड, सोनीपत के रूप में हुई। दोनों रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग के सक्रिए सदस्य है। यह मुठभेड़ गाजियाबाद के ट्रानिका सिटी में हुई।

दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में आया नया मोड़, इस गैंग की बढ़ी मुश्किलें; जानें अब क्या हुआ

यह कार्रवाई यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और सीआई यूनिट दिल्ली की संयुक्त टीम ने की। पुलिस ने मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल और काफ़ी कारतूस बरामद किए हैं।

बता दें कि बीते 12 सितंबर को बरेली जिले में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। इस मामले में थाना कोतवाली बरेली में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल खुलासे और कार्रवाई का निर्देश दिया था।

UP T20: ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना और दिशा पाटनी की शानदार परफॉर्मेंस, ये सिंगर भी बिखेरेंगी जलवा

पुलिस ने बताया कि बरेली पुलिस के साथ-साथ यूपी एसटीएफ को भी बदमाशों की तलाश में लगाया गया था। सीसीटीवी फुटेज और आसपास के प्रदेशों के क्राइम रिकॉर्ड्स से मिलान के बाद पुलिस ने बदमाशों की पहचान की।

Location :