UP T20: ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना और दिशा पाटनी की शानदार परफॉर्मेंस, ये सिंगर भी बिखेरेंगी जलवा

उत्तर प्रदेश टी-20 लीग के तीसरे सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं। चेयरमैन डॉ डीएस चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लीग की उपलब्धियां साझा कीं। 17 अगस्त से शुरू हो रही लीग के उद्घाटन समारोह में तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और सुनिधि चौहान परफॉर्म करेंगी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 August 2025, 12:22 PM IST
google-preferred

New Delhi: उत्तर प्रदेश टी-20 लीग के चेयरमैन और यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के निदेशक, डॉक्टर डीएस चौहान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने यूपी टी-20 लीग की अब तक की सफलताओं और आगामी तीसरे सीजन की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। डॉक्टर चौहान ने बताया कि इस लीग ने प्रदेश की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम योगदान दिया है।

यूपी टी-20 लीग ने दी युवाओं को मंच

डॉक्टर चौहान ने कहा कि यूपी टी-20 लीग ने ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के साथ-साथ खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है। यह लीग न सिर्फ खिलाड़ियों की खोज में सफल रही है, बल्कि उत्तर प्रदेश को एक प्रमुख खेल केंद्र के रूप में स्थापित करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षा को भी साकार कर रही है।

CM योगी आदित्यनाथ ने लीग की सराहना की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी टी-20 लीग की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह लीग प्रदेश के युवाओं के लिए नए अवसर पैदा कर रही है। उन्होंने तीसरे सीजन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं और कहा कि इस तरह के आयोजन खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रोत्साहित करने में मददगार होते हैं।

तीसरे सीजन का उद्घाटन समारोह

यूपी टी-20 लीग का तीसरा सीजन 17 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर तक चलेगा। इस अवसर पर इकाना स्टेडियम, लखनऊ में शाम 5 बजे रंगारंग उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां तमन्ना भाटिया और दिशा पाटनी बॉलीवुड और हॉलीवुड गानों पर लाइव प्रस्तुति देंगी। इसके साथ ही लोकप्रिय गायिका सुनिधि चौहान भी मंच पर नजर आएंगी, जो कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ाएंगी।

टिकट खरीदने की सुविधा

यूपीसीए के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार सभी मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहले यह योजना थी कि कुछ मैच कानपुर में भी होंगे, लेकिन अब टूर्नामेंट पूरी तरह लखनऊ केंद्रित होगा। टिकट बुकिंग के लिए ‘बुक माई शो’ ऐप के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे दर्शक आसानी से टिकट खरीद सकेंगे।

यूपी टी-20 लीग का महत्व और भविष्य

यूपी टी-20 लीग प्रदेश में क्रिकेट को एक नई पहचान दे रही है और इससे स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर आने का मौका मिलता है। तीसरे सीजन के सफल आयोजन से उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश के क्रिकेटर और भी बेहतर मंच पाएंगे और यह लीग प्रदेश के खेल परिदृश्य को मजबूती प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन से इस लीग का भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है।

 

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 13 August 2025, 12:22 PM IST