हिंदी
पुलिस और बदमाशों के बीच चल रहा एनकाउंटर का दौर लगातार जारी हैं। शनिवार रात के अंधेरे में प्रतापगढ़ में गोलियों की गूंज से इलाके में दहशत का माहौल हैं। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के भीखमपुर नहर पुलिया के समीप शनिवार रात पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई।
मौके से बंदूक बरामद
Pratapgarh: उत्तर प्रदेश की पुलिस और बदमाशों के बीच चल रहा एनकाउंटर का दौर लगातार जारी हैं। शनिवार रात के अंधेरे में प्रतापगढ़ में गोलियों की गूंज से इलाके में दहशत का माहौल हैं। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के भीखमपुर नहर पुलिया के समीप शनिवार रात पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई। इसमें गोकशी और हत्या के प्रयास करने वाले ओंकारनाथ पुत्र पाहीलाल निवासी उदईपुर पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसने घेराबंदी करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग की थी।
पुलिस से घिरता देख ओंकारनाथ ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। इसके बाद, आत्म सुरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की तो एक गोली ओंकारनाथ के दाहिने पैर में लगी। इससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल आरोपी की पहचान ओंकारनाथ पुत्र पाहीलाल (उम्र करीब 36 वर्ष) निवासी उदईपुर, थाना आसपुर देवसरा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। ओंकारनाथ पर गोवंश अधिनियम के तहत पहले से तीन मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी। यह टीम आसपुर देवसरा क्षेत्र के भीखमपुर नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान अभियुक्त ओंकारनाथ ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें ओंकारनाथ के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने ओंकारनाथ के पास से विना नंबर प्लेट की एक बाइक, एक तमंचा, दो खोखा व एक कारतूस बरामद किया। पुलिस के अनुसार, चार सितंबर 2021 को आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के कोपा गांव में गोमांस से भरी बोरी मिली थी, जिसमें यह वांछित था।
इसके अलावा, 29 सितंबर 2021 को ओंकारनाथ ने सेतापुर खडखडहवा पुल के पास पुलिस टीम पर गोवंश से लदा वाहन चढ़ाने की कोशिश की थी। इस मामले का मुकदमा आसपुर देवसरा थाना में पंजीकृत है। आसपुर देवसरा की पुलिस की पुलिस इसे सरगर्मी से तलाश कर रही थी।