हिंदी
एक महिला की हत्या कुछ दिनों पहले हुई थी, इसका पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
गाजियाबाद: थाना साहिबाबाद क्षेत्र में बीते दिनों एक महिला की रहस्यमयी हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। महिला की गला घोंटकर हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी। जिससे उसकी पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी। पुलिस ने फरार आरोपी को साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई चुन्नी भी बरामद कर ली गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि 18 जून को डायल 112 पर सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र की एक बहुमंजिला इमारत की पांचवीं मंजिल पर एक महिला संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अकेली रहती थी मृतिका
मृतका की पहचान सोनिया पत्नी कमलेश के रूप में हुई। जो मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली थी और पिछले पांच महीनों से गाजियाबाद में किराए पर अकेली रह रही थी। उसका पति गुजरात में मजदूरी करता है और घटना के समय बाहर ही था।
इंस्टाग्राम से हुई पहचान, फिर बना रिश्ता
पुलिस जांच में सामने आया कि सोनिया के संबंध फर्रुखाबाद निवासी किशनलाल से थे। दोनों की मुलाकात करीब दो वर्ष पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। जिसके बाद बातचीत दोस्ती में और फिर शारीरिक संबंधों में बदल गई। आरोपी किशनलाल ने पूछताछ में बताया कि उसने सोनिया से शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन सोनिया ने इनकार कर दिया। बाद में किशनलाल की शादी कहीं और हो गई। जिससे सोनिया नाराज और आक्रोशित हो गई। उसने किशनलाल पर अपनी पत्नी को छोड़ने और उससे शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। साथ ही वह पैसों की मांग भी करने लगी थी।
सोच-समझकर की गई हत्या
किशनलाल ने पुलिस को बताया कि सोनिया की लगातार ब्लैकमेलिंग और दबाव से वह मानसिक रूप से परेशान हो चुका था। उसने सोनिया को मारने का मन बना लिया था। बीते 17 जून को वह गाजियाबाद आया और मौका पाकर सोनिया के घर पहुंचा। वहीं, बातचीत के दौरान दोनों में बहस हुई और इसी दौरान किशनलाल ने चुन्नी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी को साहिबाबाद स्टेशन से पकड़ा
वारदात के बाद से फरार चल रहे आरोपी किशनलाल को पुलिस ने साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चुन्नी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस का बयान
एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि यह मामला आशिक की नफरत में बदलती मोहब्बत और ब्लैकमेलिंग के जाल में उलझी एक महिला की हत्या का है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।