

महराजगंज में रविवार को सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास का घर लौटते समय ट्रक से आमना-सामना हो गया। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से वे बाल-बाल बच गए। फिलहाल उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष बाल-बाल बचे
Maharajganj: जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास अपने घर लौट रहे थे, तभी अचानक एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की मदद से परदेशी रविदास को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें मामूली चोटें आई हैं और वे फिलहाल पूरी तरह खतरे से बाहर हैं। सूचना मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी अस्पताल पहुंच गए और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और कुछ समय में उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा सकता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर ट्रक चालक की लापरवाही के चलते यह घटना हुई। फिलहाल परदेशी रविदास जिला अस्पताल में इलाजरत हैं और खतरे से पूरी तरह बाहर बताए जा रहे हैं।
UP News: महराजगंज में रेलवे स्टेशन पर सनसनी… ट्रैक पर ये क्या मिला? मचा हड़कंप
पुलिस ने बताया कि फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेगी।
खबर अपडेट हो रही है...