

जिले के बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब प्लेटफार्म नंबर एक के नीचे रेलवे ट्रैक पर एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
रेलवे स्टेशन पर युवक का मिला शव
बृजमनगंज (महराजगंज): रविवार की शाम बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्लेटफार्म नंबर एक के ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर एक युवक की सिर कटी लाश देखी गई। घटना की सूचना फैलते ही स्टेशन परिसर में भारी भीड़ जुट गई और अफरातफरी का माहौल बन गया।
क्या है पूरी घटना?
जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम करीब 7:00 बजे की है। जब स्थानीय लोगों ने ट्रैक पर युवक का धड़ पड़ा देखा और पास में खून फैला हुआ था। सिर कहीं दिखाई नहीं दे रहा था। तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई, जिन्होंने जीआरपी पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू
घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं मौके पर युवक के कपड़े और एक आधार कार्ड मिलने से उसकी पहचान योगेंद्र यादव पुत्र बलवंत निवासी समरधीरा, थाना पुरंदरपुर के रूप में हुई। योगेंद्र की उम्र लगभग 25 से 27 वर्ष बताई जा रही है।
महराजगंज: सेना में भर्ती का झांसा; एनसीसी कैडेट को फर्जी ट्रेनिंग, वर्दी और ब्लड टेस्ट का नाटक
मौके पर पहुंचे परिजन
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। योगेंद्र के दाहिने हाथ पर "योगेंद्र" लिखा हुआ था, जिससे परिवार ने शव की पहचान की। परिजनों को देख स्टेशन पर हृदयविदारक दृश्य बन गया। हर कोई गमगीन हो गया। परिजनों ने बताया कि योगेंद्र आज सुबह करीब 10 बजे फरेंदा से बस द्वारा गोविंदगढ़ (पंजाब) जाने के लिए निकला था, लेकिन शाम में यह दर्दनाक खबर मिली कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहा।
युवक का सिर बरामद नहीं हो सका
परिवार में उसकी पत्नी विमलावती और दो छोटे बच्चे अनुभव (5 वर्ष) व अदिति (3 वर्ष) हैं। योगेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। फिलहाल जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है। खबर लिखे जाने तक युवक का सिर बरामद नहीं हो सका है।
पुलिस यह जांच कर रही है कि यह मामला आत्महत्या का है या किसी साजिश या हादसे का। घटना स्थल की बारीकी से जांच की जा रही है और रेलवे ट्रैक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।