शाहजहांपुर में किसानों को मिली बड़ी राहत, यूपी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बाढ़ प्रभावित 1045 किसानों को कृषि निवेश अनुदान योजना के अंतर्गत ₹34 लाख की राहत राशि प्रदान की। उन्होंने पारदर्शिता और समयबद्ध वितरण सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 21 September 2025, 4:35 PM IST
google-preferred

Shahjahanpur: प्रदेश सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में रविवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत प्रदान की।

27 ग्रामों में वितिरत हुए 34 लाख रुपए

कार्यक्रम में तहसील सदर के अंतर्गत आने वाले 27 ग्रामों के कुल 1045 किसानों को कृषि निवेश अनुदान योजना के अंतर्गत ₹34 लाख की राशि स्वीकृत कर उनके बीच चेक वितरित किए गए।

बिजनौर में सरकारी पद का दुरुपयोग या साजिश? एसडीओ के फर्जी मुकदमे से हड़कंप, किसान बोले- हमें न्याय चाहिए

मंत्री सुरेश खन्ना ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ हर मुश्किल वक्त में खड़ी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं किसानों की आजीविका पर गहरा असर डालती हैं और ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है कि समय रहते राहत पहुंचाई जाएं।

समयबद्ध और पारदर्शी वितरण पर जोर

मंत्री खन्ना ने कार्यक्रम के दौरान संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी पात्र किसान योजना से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित किसानों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से अनुदान राशि प्रदान की जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

किसानों के हितों की रक्षा सरकार की प्राथमिकता

अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है कि हर जन कल्याणकारी योजना का लाभ वास्तविक और पात्र लाभार्थी तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि "किसान हमारे देश की रीढ़ हैं। उन्हें आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाना हमारी जिम्मेदारी है।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार किसानों को न केवल आपदा राहत, बल्कि तकनीकी सहायता, बीज, उर्वरक और आधुनिक कृषि उपकरणों की दिशा में भी समर्थन दे रही है ताकि वे उत्पादन में वृद्धि कर सकें।

महोबा में सपा का जोरदार प्रदर्शन: किसानों के मुद्दों पर भाजपा को घेरा, जानें क्या है असली माजरा

प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार, उपजिलाधिकारी सदर संजय पांडे, राजस्व विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। लाभार्थियों ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार की मदद उन्हें दोबारा अपने पैरों पर खड़ा होने का साहस देती है।

Location :