

समाजवादी पार्टी ने महोबा में किसानों को खाद की कमी और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन किया। सांसद अजेंद्र लोधी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
महोबा में सपा का जोरदार प्रदर्शन
Mahoba: खाद की समस्या और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हुए फर्जीवाड़े को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। सांसद अजेंद्र सिंह लोधी के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और कृषि विभाग कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि इस दौरान कार्यकर्ता कार्यालय के भीतर भी घुस गए और सरकार विरोधी नारे लगाए। सांसद अजेंद्र लोधी के नेतृत्व में सपाइयों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया है।
वहीं सपा नेताओं का आरोप है कि भाजपा सरकार में किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ रही हैं। वितरण केंद्रों पर अव्यवस्था का आलम यह है कि हजारों किसान लाइन में लगते हैं, लेकिन केंद्र पर महज 500 बोरी खाद उपलब्ध रहती है।
सपा सरकार में कभी ऐसी समस्या सामने नहीं आई थी। सांसद अजेंद्र लोधी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जिले में लगभग 132 करोड़ का घोटाला हुआ है। जिन किसानों की जमीन है, उन्हें बीमा का लाभ नहीं मिला बल्कि कृषि विभाग के अधिकारियों, बीमा कंपनी और सरकार से जुड़े कुछ लोगों ने किसानों का हक हड़प लिया है।
सपा ने चार सूत्रीय ज्ञापन एडीएम को सौंपते हुए किसानों को खाद, बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था कराने, फसल बीमा घोटाले में शामिल दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई करने, अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाने और किसानों का उत्पीड़न बंद करने की मांग की। पूर्व मंत्री बादशाह सिंह ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा ही असली किसान हितैषी पार्टी है, जबकि मौजूदा सरकार किसानों के साथ छल कर रही है।
DN Exclusive: किसकी देन है लखनऊ मेट्रो सपा या बीजेपी की? जानें हकीकत…
इधर, एडीएम कुमार पंकज ने सपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महोबा में खाद की कोई कमी नहीं है। अब तक 1100 मेट्रिक टन से अधिक खाद वितरित की जा चुकी है। बस वितरण व्यवस्था बनाने में समय लगता है, जिससे किसानों को दिक्कत महसूस होती है। वहीं, फसल बीमा मामले में कुछ लोगों द्वारा गलत तरीके से लाभ उठाने की शिकायत मिली है जिस पर कई लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए गए और कार्रवाई जारी है।