

यूपी के आगरा में पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक बड़ी वारदात सामने आयी है। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया।
आगरा में मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी
Agra: जनपद के खंदौली थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस ने चैकिंग के दौरान हमला करने वाले दो आरोपियों में से एक गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक इलेक्ट्रिक टैम्पू, एक तमंचा, एक जिंदा तथा एक खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया।
जानकारी के अनुसार रविवार रात को खंदौली थाना की पुलिस चैकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक टैम्पू को रोकने का प्रयास किया, जिसमें दो संदिग्ध सवार थे। रोकने पर दोनों अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया।
इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त रॉकी उर्फ जितेंद्र पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि यह वही अभियुक्त है, जो 20 सितम्बर 2025 को थाना खंदौली क्षेत्र में हुई लूट की वारदात में वांछित था और तभी से फरार चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक इलेक्ट्रिक टैम्पू, एक तमंचा, एक जिंदा तथा एक खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया। इसके अलावा अभियुक्त के पास से लूटे गए सोने-चांदी के गहने, जिनमें एक चैन और एक अंगूठी शामिल है, तथा दो हजार रुपये नगद भी बरामद किए गए। यह बरामदगी हाल ही में हुई लूट की घटना से जुड़ी हुई मानी जा रही है।
UP Crime: आगरा पुलिस को बड़ी सफलता…अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, जानें पूरी खबर
एसीपी एत्मादपुर देवेश कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।