हिंदी
बुलंदशहर के खुर्जा में पुलिस ने दिनदहाड़े युवक पर गोलियों की बरसात करने वाले तीन बदमाशों से मुठभेड़ की। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए और एक पकड़ा गया। पुलिस ने हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़
Bulandshahr: यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को पकड़ा। ये वही बदमाश थे जिन्होंने कल दिनदहाड़े कोर्ट से लौट रहे युवक अर्जुन पर गोलियां चलाई थीं। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई।
मुठभेड़ में पुलिस की कार्रवाई से दो बदमाश मुकेश (मूला) और पवन घायल हो गए। तीसरा बदमाश युवराज (डॉन) पुलिस काम्बिंग के दौरान पकड़ में आ गया। घायल बदमाशों को तुरंत इलाज के लिए खुर्जा के सूरजमल जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाशों के कब्जे से 1 मोटर साइकिल, 2 तमंचा (315 बोर), 2 खोखा कारतूस और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस अधिकारी शोभित कुमार अत्री, सीओ खुर्जा ने बताया कि यह कार्रवाई पूर्व नियोजित और तत्परता से की गई थी, जिससे अन्य लोगों को सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
चार दिन से लापता युवक का शव नाले में मिला, हत्या या हादसे में उलझी बुलंदशहर पुलिस
बाइक बरामद
मुठभेड़ कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के चोला रोड पीला बम्बे के निकट हुई। पुलिस फिलहाल घटनास्थल का मुआयना कर रही है और मामले की गहन जांच कर रही है। सीओ शोभित कुमार अत्री ने बताया कि आरोपी बदमाशों का अपराधी इतिहास भी गंभीर है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
घटना ने बुलंदशहर में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में थोड़ी राहत जरूर मिली है। अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
8 घंटे में हुआ चमत्कार: दिल्ली में मिला बुलंदशहर से लापता बच्चा, पुलिस ने ऐसे बचाई मासूम की जान
सीओ शोभित कुमार अत्री ने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस भविष्य में भी ऐसे अपराधों पर कड़ी कार्रवाई करती रहेगी।