हिंदी
बुलंदशहर के खुर्जा में पुलिस ने दिनदहाड़े युवक पर गोलियों की बरसात करने वाले तीन बदमाशों से मुठभेड़ की। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए और एक पकड़ा गया। पुलिस ने हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई। ये वही बदमाश थे जिन्होंने कल दिनदहाड़े कोर्ट से लौट रहे युवक अर्जुन पर गोली चलाई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उनका पीछा किया, जिसके दौरान चोला रोड पीला बम्बे के पास मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई।
पुलिस की कार्रवाई में दो बदमाश मुकेश (मूला) और पवन घायल हो गए, जबकि तीसरा युवराज (डॉन) पुलिस काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाशों को तुरंत सूरजमल जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना स्थल से पुलिस ने 1 मोटर साइकिल, 2 तमंचा (315 बोर), 2 खोखा कारतूस और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए। सीओ खुर्जा शोभित कुमार अत्री ने बताया कि यह कार्रवाई पूर्व नियोजित और सतर्कता से की गई थी, ताकि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बुलंदशहर का गांव कर रहा विकास का इंतजार, किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट पर खोला मोर्चा
पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर रही है और बदमाशों के अपराधी इतिहास की गहन जांच कर रही है। यह मुठभेड़ स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी भी है कि पुलिस अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है और किसी को भी कानून से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।