हिंदी
जनपद के गांव बैनीपुर में सडक, पानी, जर्जर बिजली के खम्बे जर्जर तार कि समस्याओ कि मांग को लेकर भारतीय किसान (एकता शक्ति) के दर्जनों पदाधिकारी बैठे धरने पर। भारतीय किसान यूनियन (एकता शक्ति) के दर्शन पदाधिकारी गांव में हों रही समस्याओ कि मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।
भारतीय किसान यूनियन का धरना
Bulandshahr: बुलंदशहर बीबी नगर क्षेत्र के गांव बैनीपुर में सडक, पानी, जर्जर बिजली के खम्बे जर्जर तार कि समस्याओ कि मांग को लेकर भारतीय किसान (एकता शक्ति) के दर्जनों पदाधिकारी बैठे धरने पर।
भारतीय किसान यूनियन (एकता शक्ति) के दर्शन पदाधिकारी गांव में हों रही समस्याओ कि मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।
भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष अमरीश चौहान ने बताया कि बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव बैनीपुर में आजादी के बाद सिर्फ गांव में खड़ंजा लगा था खड़ंजे के बाद आज तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ है।
गांव में बिजली के खंभे की जर्जर हो रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने काफी बार क्षेत्रीय विधायक, सांसद,जिला पंचायत अध्यक्ष और शासन प्रशासन शिकायत कि लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं है। आजादी के बाद से आज तक गांव में कोई विकास कार्य नहीं किया गया है।
वही संगठन के मेरठ मंडल अध्यक्ष गौरव त्यागी ने बताया कि गांव का मुख्य रास्ता आज भी ईंटों का बना हुआ है उसे पक्का नहीं कराया गया है उन्होंने कहा कि हम सरकार और शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि गांव में जो कच्चे रास्ते हैं उन्हें पक्का कराया जाए और मुख्य रास्ते को पक्का कराया जाए बिजली पानी की व्यवस्था कराई जाए इसके लिए उन्होंने कई बार शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है और गांव में कोई विकास कार्य नहीं किया जा रहा है।
Bulandshahr Crime: कोर्ट की तारीख से लौट रहा था घर, बाइक सवार हमलावरों ने मारी गोली
वही ककोड थाना क्षेत्र के गांव धरारी में भी कई समस्याएं संगठन के पदाधिकारी ने बताई जनपद कि ऐसी कई मांगो को लेकर संगठन के दर्जनों पदाधिकारी धरने पर बैठे ।