

आगरा से एक अवैध हथियार फैक्ट्री की खबर सामने आई है। यहां आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना डौकी पुलिस ने एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले की गई। पढ़ें पूरी खबर
अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अवैध हथियार फैक्ट्री की खबर सामने आई है। यहां आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना डौकी पुलिस ने एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले की गई। इस कार्रवाई को सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। थाना प्रभारी योगेश कुमार की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से यह खुलासा संभव हो सका।
@Uppolice #LatestNews #crime pic.twitter.com/ZftaRKpcdB
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 22, 2025
बाइल फोन और करीब 8000 रुपये नकद भी जब्त
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम ने दबिश देकर मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री से कुल 15 अवैध असलहे बरामद किए गए हैं, जिनमें 9 तमंचे .315 बोर, 3 रायफल .315 बोर और 1 रायफल 12 बोर शामिल हैं। इसके अलावा हथियार बनाने के उपकरण, लोहे की पाइपें, मोबाइल फोन और करीब 8000 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।
गाजियाबाद में 12 साल के लक्ष्य की हत्या: चचेरे भाई ने रची थी 1 महीने पहले साजिश, CCTV से खुला राज
डौकी क्षेत्र में हुई यह छापेमारी अब चर्चा का विषय
पुलिस की इस कार्रवाई को आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनज़र एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। अवैध असलहा तस्करों पर कसी गई यह नकेल न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूत करती है, बल्कि संभावित चुनावी हिंसा की आशंका को भी कम करती है। थाना डौकी क्षेत्र में हुई यह छापेमारी अब चर्चा का विषय बन चुकी है। गौरतलब है कि इस समय अपराध की बात करें तो लगातार इस प्रकार की खबरे सामने आती रहती है, कई अवैध रुप से कार्य तो कहीं हत्या , चोरी जैसे गंभीर अपराध बढ़ते दिखाई दे रहा है। ऐसे में गंभीर सवाल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी है, अगर ऐसे ही देश या राज्य में अपराध बढ़ते रहें तो यह काफी ही चिंता का विषय है। अपराध को रोकने के लिए सख्त से सख्त कानून को बनाने चाहिए।