Gorakhpur News: कुश्ती में गोल्ड जीतकर चमकी साखडाड की सिद्धि, गांव में ढोल-नगाड़ों से हुआ भव्य स्वागत

गोरखपुर के साखडाड गांव की बेटी ने मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। गांव लौटने पर ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत हुआ। सिद्धि की इस उपलब्धि से ग्रामीणों में गर्व और उत्साह का माहौल है।

Gorakhpur: बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ नई ऊंचाइयों को छू रही हैं, बल्कि गांव, जिले और देश का नाम भी रोशन कर रही हैं। गोरखपुर के खजनी क्षेत्र स्थित साखडाड बाबू गांव की बेटी सिद्धि यादव ने कुश्ती के मैदान में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उनकी इस शानदार सफलता का जश्न पूरे गांव में धूमधाम से मनाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सिद्धि यादव जवाहरलाल इंटर कॉलेज, खजनी की छात्रा हैं। हाल ही में आयोजित गोरखपुर मंडल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में उन्होंने अपने भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतिद्वंद्वियों को मात दी और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता के दौरान सिद्धि की ताकत, तकनीक और आत्मविश्वास ने दर्शकों को भी प्रभावित किया।

कतर की संपत्ति में छुपा है भारतीयों के लिए बड़ा मौका, जानिए कितनी रकम से बन सकते हैं करोड़पति

ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत

सोमवार को जब सिद्धि गांव लौटीं, तो ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोगों ने नाचते-गाते हुए सिद्धि का अभिनंदन किया। गांव की गलियां फूलों और रंगोली से सजाई गईं और जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए। गांव के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने अपनी होनहार बेटी की उपलब्धि पर गर्व जताया।

ग्राम प्रधान अभिषेक यादव और सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद यादव ने सिद्धि को सम्मानित करते हुए प्रोत्साहन राशि भी भेंट की। ग्राम प्रधान ने कहा, "बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। सिद्धि ने न केवल गांव का, बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।" वहीं प्रमोद यादव ने कहा, "बेटियों को अगर उचित मार्गदर्शन और समर्थन मिले तो वे हर मुकाम हासिल कर सकती हैं। सिद्धि की जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।"

बरेली में डॉक्टर की हैवानियत: प्रेमजाल में फंसाकर युवती को तेजाब से जलाया, इलाज के दौरान मौत

माता-पिता और गुरू को दिया श्रेय

सिद्धि यादव ने कहा कि इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता, कोच, गुरुजन और गांववालों का आशीर्वाद है। उन्होंने बताया कि वह दिन-रात अभ्यास करती थीं और कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी। सिद्धि का अगला लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर देश के लिए पदक जीतना है।

स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिनमें पवन यादव, सोनू पांडेय, लवकुश यादव, अजय यादव, उमेश यादव, चंदन यादव और स्वतंत्र यादव समेत दर्जनों लोग शामिल थे। सभी ने सिद्धि की सफलता को पूरे क्षेत्र की जीत बताया और बेटियों को आगे बढ़ाने की अपील की।

Location :