बरेली में डॉक्टर की हैवानियत: प्रेमजाल में फंसाकर युवती को तेजाब से जलाया, इलाज के दौरान मौत

बरेली में अस्पताल संचालक डॉक्टर श्रीपाल ने बदायूं की युवती को प्रेम में फंसाकर नशे के इंजेक्शन दिए, फिर सिर पर वार और तेजाब डालकर हत्या की कोशिश की। इलाज के पांचवें दिन युवती की मौत। अब आरोपी पर हत्या का केस दर्ज होगा।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 September 2025, 12:12 PM IST
google-preferred

बरेली के एक निजी अस्पताल के संचालक डॉ. श्रीपाल की हैवानियत का शिकार हुई बदायूं की एक युवती ने रविवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पांच दिन से अस्पताल में भर्ती युवती की हालत नाजुक बनी हुई थी। आरोपी डॉक्टर पर पहले से हत्या की कोशिश का मामला दर्ज था, लेकिन अब युवती की मौत के बाद उस पर धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

प्यार, धोखा और हत्या की साजिश

बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय युवती कुछ साल पहले नर्सिंग का कोर्स करने के बाद बरेली आई थी। वह बीसलपुर चौराहे के पास स्थित अनंतरूप अस्पताल में बतौर नर्स काम करने लगी थी। यहीं उसकी मुलाकात अस्पताल संचालक डॉ. श्रीपाल से हुई, जो पवन विहार कॉलोनी का रहने वाला है। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और डॉक्टर ने युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया।

दिल्ली में रामलीला की धूम, इन प्रमुख स्थानों पर देखें भव्य मंचन; जानिए सबसे फेमस कहां?

जब यह रिश्ता डॉक्टर के परिजनों को पता चला तो उन्होंने विरोध किया। इसके बाद 28 अप्रैल को डॉक्टर ने युवती से इस्तीफा दिलवा दिया और संजयनगर में उसे पत्नी की तरह किराए पर रख लिया।

शादी का दबाव बना तो बनाई जान से मारने की योजना

कुछ समय बाद युवती को पता चला कि डॉ. श्रीपाल पहले से शादीशुदा है। इस पर वह शादी की जिद पर अड़ गई। बात बढ़ने पर डॉक्टर ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली। 16 सितंबर को युवती को पेट में हल्का दर्द हुआ, तो डॉक्टर ने उसे डोहरा रोड ले जाकर ढोकला और बर्गर खिलाया। इसके बाद कार में ही दो नशे के इंजेक्शन लगाए।

नग्न कर तेजाब डाला, सिर पर किया लोहे से वार

युवती के बेहोश होते ही डॉक्टर उसे गोपालपुर नगरिया के पास सुनसान स्थान पर ले गया। वहां कार से खींचकर बाहर निकाला, उसके सारे कपड़े उतार दिए और सिर पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किए। पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे और शरीर पर तेजाब डाला। उसे लगा कि युवती की मौत हो चुकी है और ऐसा प्रतीत होगा कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है।

त्योहारी सीजन में होंगे बिहार चुनाव! तैयारी में जुटा चुनाव आयोग और राजनीतिक दल, जानें कब होगा तारीखों का ऐलान

पांच दिन अस्पताल में रही भर्ती, रविवार को हुई मौत

स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में युवती को देखा और पुलिस को सूचना दी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत लगातार बिगड़ती गई। डॉक्टरों के अनुसार तेजाब उसके मुंह के जरिए आंतों तक पहुंच गया, जिससे गंभीर संक्रमण हुआ। साथ ही सिर की चोटों के कारण खून का थक्का जम गया। रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।

पोस्टमॉर्टम में सामने आया हैवानियत का सच

रविवार को डॉक्टरों के पैनल ने युवती का पोस्टमॉर्टम किया, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि युवती के चेहरे पर केमिकल (तेजाब) डाला गया था, जिससे चेहरा जल गया था और तेजाब मुंह में चला गया।

आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी डॉ. श्रीपाल को शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। पूछताछ में उसने पहले बीमारी का बहाना बनाया, लेकिन साक्ष्य सामने आने पर हत्या की कोशिश की बात स्वीकार की। अब युवती की मौत के बाद धारा 302 भी जोड़ी जाएगी।

परिजनों की मांग- "मिले फांसी की सजा"

मृतका के परिजन बरेली पहुंचकर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि डॉक्टर ने पहले उनकी बेटी को झूठे प्रेम में फंसाया, फिर उसे अपने खिलाफ भड़का दिया और आखिर में बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

Location :