गोरखपुर की शान बनी अंशिका यादव, हांगकांग में गोल्ड जीतने पर हुआ भव्य सम्मान
खजनी क्षेत्र की होनहार बेटी अंशिका यादव ने हांगकांग में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल देश का गौरव बढ़ाया, बल्कि उत्तर प्रदेश और गोरखपुर जिले का नाम भी विश्व पटल पर रोशन किया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद मंगलवार को गोरखपुर में उनका स्वागत एक भव्य उत्सव के रूप में हुआ, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। यह नजारा गोरखपुर की सड़कों पर उत्साह और गर्व का प्रतीक बन गया।