ताइवान में लहराया भारत का परचम! भाषा ओलंपियाड में आया गोल्ड, 4 लड़कों ने कर दिया कमाल
ताइवान में हुए इंटरनेशनल लिंग्विस्टिक ओलंपियाड (IOL) 2025 में भारत के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड, एक ब्रॉन्ज और दो ऑनरेबल मेंशन हासिल किए। चेन्नई के वागीसन सुरेंद्रन ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि 12 वर्षीय अद्वय मिश्रा ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया। हैदराबाद के नंदगोविंद अनुराग और सिरिपुरापु भुवन को ऑनरेबल मेंशन मिला।