

ऐश्वरी प्रताप सिंह तोमर ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने चीन के झाओ वेन्यू को कड़ी टक्कर देते हुए 462.5 अंकों के साथ बाजी मारी।
ऐश्वरी प्रताप सिंह तोमर ने जीता गोल्ड (Img: Internet)
Kazakhstan: कजाकिस्तान के श्यामकेंट में चल रही एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 में भारत को एक और बड़ी सफलता मिली है। भारत के स्टार निशानेबाज ऐश्वरी प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। उन्होंने फाइनल में 462.5 अंकों के साथ चीन के झाओ वेन्यू (462.0) को कड़े मुकाबले में हराया।
यह तोमर का इस स्पर्धा में दूसरा एशियाई खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2023 में भी इसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। हालांकि 2024 में जकार्ता में हुए एशियाई चैंपियनशिप में वह हमवतन अखिल श्योराण से हारकर रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा था।
#BreakingNews: भारत के ऐश्वरी प्रताप सिंह तोमर ने कज़ाख़िस्तान के श्यमकेन्त में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप की पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोज़िशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।#GoldMedal #AishwaryPratapSinghTomar #Kazakhstan #Shymket #India pic.twitter.com/UnKMEldi0S
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 24, 2025
इस बार भी अखिल श्योराण ने फाइनल में जगह बनाई, लेकिन वह पांचवें स्थान पर रहे। एक और भारतीय निशानेबाज चैन सिंह भी फाइनल तक पहुंचे, मगर कांस्य पदक से चूकते हुए चौथे स्थान पर रहे। यह पदक जापान के नाओया ओकाडा ने जीता।
तीनों भारतीय निशानेबाज ऐश्वरी, अखिल और चैन ने मिलकर टीम स्पर्धा में 1747 अंकों के साथ रजत पदक अपने नाम किया। भारत महज तीन अंकों से चीन से पीछे रहा, जिसने स्वर्ण पदक जीता। कोरिया गणराज्य ने कांस्य पदक हासिल किया।
क्वालीफायर राउंड में ऐश्वरी तीसरे, चैन छठे और अखिल आठवें स्थान पर रहे थे। भारत के किरण अंकुश जाधव ने चौथे स्थान पर रहते हुए शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वे केवल रैंकिंग प्वाइंट्स के लिए भाग ले रहे थे, जिससे वे फाइनल में नहीं उतर सके।
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन के प्रिसिशन राउंड के बाद मनु भाकर चौथे और ईशा सिंह दूसरे स्थान पर हैं। रैपिड फायर चरण और फाइनल सोमवार को आयोजित होंगे। इससे पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत और टीम दोनों वर्गों में कांस्य पदक जीते थे।
2025 की एशियाई चैंपियनशिप में भारत अब तक कुल 13 पदक जीत चुका है, जिसमें 5 स्वर्ण, 2 रजत और 6 कांस्य शामिल हैं। अनंतजीत सिंह नरुका (पुरुष स्कीट) और इलावेनिल वलारिवन (महिला 10 मीटर एयर राइफल) ने व्यक्तिगत स्वर्ण जीते, जबकि 10 मीटर एयर राइफल की पुरुष और मिश्रित टीमों ने भी शीर्ष स्थान हासिल किया।