

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में 276 रनों से करारी शिकस्त दी। ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श और कैमरून ग्रीन के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 431 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 155 रन पर आउट हो गई। यह 2025 में वनडे में सबसे बड़ी रनों से जीत है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से जीती।
ऑस्ट्रेलिया ने 3 odi में दक्षिण अफ्रीका को हराया (Img: Internet)
Mackay: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 276 रनों के भारी अंतर से हराकर 2025 में वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया। कंगारू टीम ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से 431 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसे दक्षिण अफ्रीका की टीम जवाब नहीं दे सकी और 155 रन पर ही ऑलआउट हो गई। यह जीत ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत भी साबित हुई।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का प्रमुख हिस्सा ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श और कैमरून ग्रीन की शतकीय पारियों ने संभाला। ट्रैविस हेड ने 142 रन बनाए जबकि कप्तान मिशेल मार्श ने 100 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर आए कैमरून ग्रीन ने मात्र 55 गेंदों में नाबाद 118 रन की आक्रामक पारी खेली।
इसके अलावा एलेक्स कैरी ने भी 50 रन बनाकर टीम का स्कोर और मजबूत किया। पहली विकेट के लिए हेड और मार्श ने 250 रन की जबरदस्त साझेदारी की, जिसने टीम को एक मजबूत आधार दिया। कुल मिलाकर, ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों ने 50 या उससे ज्यादा रन बनाकर टीम को शानदार स्थिति में पहुंचाया।
An absolute demolition, with three Aussies scoring hundreds and there was an unlikely hero with the ball.
All the #AUSvSA news: https://t.co/E8dkFmvx1s pic.twitter.com/nchVFYaNph
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 24, 2025
2025 में यह वनडे में किसी टीम की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इस साल इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को 238 रनों से हराया था, जबकि वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान को 202 रनों से मात दी थी। अब ऑस्ट्रेलिया ने 276 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर इस लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अभी भी भारत के नाम है, जिसने 2023 में श्रीलंका को 317 रनों से हराया था।
दक्षिण अफ्रीका की टीम का बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा। जवाब में, डेवाल्ड ब्रेविस ने 49 रन की सर्वाधिक पारी खेली, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज इस लक्ष्य को चुनौती देने में विफल रहे। सिर्फ एक बल्लेबाज ने मजबूत प्रदर्शन किया, जिससे टीम 155 रन पर ऑलआउट हो गई। इस हार के बावजूद, दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज 2-1 अपने नाम की।
ऑस्ट्रेलिया की इस जबरदस्त जीत में बल्लेबाजों की शानदार साझेदारी और आक्रामक बल्लेबाजी का बड़ा योगदान रहा, जिसने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को पूरी तरह मात दी। हालांकि सीरीज दक्षिण अफ्रीका के नाम रही, लेकिन आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया की यह जीत क्रिकेट जगत में यादगार बनी।