Asia Cup 2025: Dream11 का कटा पत्ता, स्पॉन्सर की तलाश में टीम इंडिया!

खेल मंत्रालय के नए ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद Dream11 ने भारतीय क्रिकेट टीम का टाइटल स्पॉन्सर बनने से पीछे हटने का फैसला किया है। BCCI अब नया प्रायोजक खोजने में लगा है, जिससे एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया बिना मुख्य स्पॉन्सर के खेल सकती है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 24 August 2025, 3:52 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत सरकार ने संसद में 'ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन एंड रेगुलेशन बिल, 2025' पारित कर दिया है, जिसके बाद रियल-मनी आधारित ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस कानून का सीधा असर फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म्स जैसे Dream11 पर पड़ा है, जिनके संचालन पर अब रोक लग गई है। जिसके बाद से ही सवाल है कि क्या टीम इंडिया अब बिना स्पॉन्सर के मैदान पर उतरने वाली है?

Dream11 ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ!

खेल मंत्रालय के इस फैसले का प्रभाव भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर भी दिखने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Dream11 ने टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर पद से हटने का फैसला कर लिया है। हालांकि बीसीसीआई या Dream11 की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह लगभग तय है कि एशिया कप 2025 से पहले Dream11 अब मुख्य प्रायोजक नहीं रहेगा।

अनुबंध नहीं बढ़ेगा आगे!

रिपोर्ट में कहा गया है कि Dream11 नए कानून के बाद BCCI के साथ अपना अनुबंध आगे नहीं बढ़ाएगा। Dream11 को एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का मुख्य प्रायोजक बनना अब संभव नहीं दिख रहा है। इसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम को अब नया प्रायोजक तलाशना होगा।

कानून का पालन ही सर्वोपरि

BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया को बताया कि बोर्ड केंद्र सरकार की नीतियों और कानूनों का पूरा पालन करेगा। उन्होंने कहा, "अगर Dream11 जैसे प्लेटफॉर्म की अनुमति नहीं है, तो हम उसे आगे नहीं बढ़ाएंगे। हमारी प्राथमिकता देश की नीति का पालन करना है।"

जर्सी छप चुकी, इस्तेमाल नहीं

दिलचस्प बात यह है कि Dream11 का लोगो लगी जर्सियां पहले ही तैयार हो चुकी हैं, लेकिन अब इनका उपयोग नहीं किया जाएगा। Dream11 का BCCI के साथ ₹358 करोड़ का करार हुआ था, जिसमें घरेलू मैचों के लिए ₹3 करोड़ और विदेशी मैचों के लिए ₹1 करोड़ की राशि तय थी।

बिना स्पॉन्सर के उतरेगी टीम इंडिया?

BCCI अब नया टाइटल स्पॉन्सर खोजने के लिए फिर से बोली प्रक्रिया शुरू करने वाला है। अगर एशिया कप (9-28 सितंबर) से पहले कोई नया प्रायोजक नहीं मिलता, तो भारतीय टीम बिना किसी बड़े ब्रांड के मैदान में उतर सकती है।

नए स्पॉन्सर की रेस में ये कंपनियां

Dream11 के बाहर होने के बाद टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सरशिप को लेकर कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Zerodha, Angel One और Groww जैसी फिनटेक कंपनियाँ इस रेस में शामिल हो सकती हैं, जिन्होंने हाल के वर्षों में बड़ी ग्राहक संख्या बनाई है।

वहीं, Tata Group, जो पहले से ही IPL का टाइटल स्पॉन्सर है, और अन्य ऑटोमोबाइल व FMCG कंपनियाँ भी इस अवसर को भुनाने की कोशिश कर सकती हैं। इसके अलावा Reliance और Adani Group जैसे दिग्गज कॉरपोरेट हाउस, जो पहले से IPL और WPL में सक्रिय हैं, टीम इंडिया के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 August 2025, 3:52 PM IST