Asian Shooting Championship में अनन्या नायडू का धमाका, पहली बार हासिल किया अंतरराष्ट्रीय पदक
नागपुर की निशानेबाज अनन्या नायडू ने कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल महिला टीम स्पर्धा में भारत को कांस्य पदक दिलाया। मॉडलिंग छोड़कर लोन पर राइफल खरीदने से शुरू हुआ उनका सफर आज अंतरराष्ट्रीय पदक तक पहुंच चुका है।