हिंदी
संदिग्ध परिस्थितियों में तीन दुकानों में आज सुबह आग लग गई। मामला लालगंज कस्बे का है जा पर दो दुकाने कॉस्मेटिक और एक कपड़े की दुकान में भयंकर आग लग गई जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया।
Raebareli: संदिग्ध परिस्थितियों में तीन दुकानों में आज सुबह आग लग गई। मामला लालगंज कस्बे का है जा पर दो दुकाने कॉस्मेटिक और एक कपड़े की दुकान में भयंकर आग लग गई जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित को इसकी जानकारी सुबह जल्दी हुई तो अपनी जलती दुकानें देख कर तंग रह गए । वहां मौजूद लोगों का कहना है कि किसी ने पेट्रोल डालकर दुकानों को आग के हवाले किया है। जिससे लाखों का नुकसान हो गया है।
कमलेश कुमारी पत्नी छोटेलाल निवासी सूदन खेड़ा की दो दुकान है जो कॉस्मेटिक की थी जिसमें रखा 6 से 7 लाख का सामान जलकर राख हो गया, वहीं दूसरी दुकान संदीप पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी बिचू का पुरवा की थी जिसमें भी लगभग 4 से 5 लाख रुपए का रखा सामान जल गया जैसे ही इसकी सूचना क्षेत्र के लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
रायबरेली के परशदेपुर चौकी क्षेत्र के महुवा घाट गांव में अलाव तापते समय एक वृद्धा गंभीर रूप से झुलस गईं। यह घटना 28 जनवरी 2026 को हुई जब महुवा गांव निवासी लखपती नामक वृद्धा के कपड़ों में अचानक आग लग गई।
परिजनों ने तुरंत वृद्धा को परशदेपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सलोन रेफर कर दिया गया। सीएचसी सलोन में डॉक्टरों ने वृद्धा की स्थिति का आकलन किया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया। जानकारी के अनुसार, महिला की हालत अब स्थिर है।