Fatehpur: प्रेम प्रसंग में युवक की जमकर पिटाई, हालत गंभीर

यूपी के फतेहपुर में बुधवार को प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। प्रेमिका के परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना से युवक के गांव में बवाल मचा हुआ है।  

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 3 December 2025, 7:35 PM IST
google-preferred

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार को प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद सामने आया है। थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के तकिया पर मजरे अफोई गाँव में प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के पता लगने पर उसे एक बारात से पकड़कर बंधक बनाया और जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार बेटे के बारात से घर न पहुंचने पर उसकी खोजबीन करने में जुटे पिता और बहन ग्रामीणों की सूचना पर प्रेमिका के घर पहुंचे और बंधक बेटे को छुड़ाने के प्रयास किया। इस दौरान प्रेमिका के घर वालों ने उनकी भी जमकर पिटाई की और उन्हें घायल कर दिया।

बारात में गए प्रेमी को बंधक बनाकर पीटा

प्रेमी युवक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गाँव में नरेश के लड़के की बारात खागा थाना क्षेत्र गयी थी जिसमें बेटा अजय कुमार भी गया था। रात में बारात से वापस आने के दौरान गांव के एक दबंग परिवार ने उसे अपने घर के कमरे में बंद किया और उसके साथ  मारपीट।

प्रेमी के परिजनों पर भी किया हमला

पीडित परिजनों ने ज़ब युवक की खोजबीन की तो गाँव वालों से सुगबुगाहट में पता चला कि लड़का कमरे में बंद है और ज़ब प्रेमी के घर वाले उसे छुड़ाने गये तो प्रेमी के माता पिता, छोटे भाई और बहन को भी प्रेमिका के घर वालों ने सिर पर लाठी डंडों से कड़ा प्रहार किया जिससे सभी घायल हो गए।

VIDEO: फतेहपुर में किसान को भूमाफियाओं ने लूटा, कर डाला बड़ा खेल

मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया और मारपीट के बीच बचाव कराते पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को छुड़ाते हुए उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार प्रेमी अजय कुमार की हालत नाजुक देख पिता पप्पू और बहन कुंती देवी उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। ग्रामीणों के साथ अफोई चौकी पहुंच पुलिस से प्रेमिका के परिजनों पर कार्रवाई की मांग की।

मामले पर थाना प्रभारी ने बताया एक युवक से प्रेम प्रसंग के चलते मारपीट की गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

फतेहपुर में दबंग की करतूत वायरल: महिलाओं को जूते से मारने की धमकी, थाने को पैसे से खरीदने का दावा

उधर इस मामले में चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश पाठक ने बताया कि मारपीट की घटना के मामले में घायल युवक को छुड़ाने के बाद उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 3 December 2025, 7:35 PM IST

Advertisement
Advertisement