हिंदी
एक किसान राजू अपनी डेढ़ बीघे जमीन की भूमि हड़पने की कोशिश का शिकार हुआ। आरोप है कि स्थानीय भूमाफिया राहुल और सौरभ ने इस किसान को फंसाकर उसकी जमीन अपने नाम करा ली।
फतेहपुर जिले के अशोथर थाना क्षेत्र के रिठावां गांव में किसानों के लिए गंभीर चिंता का मामला सामने आया है। एक किसान राजू अपनी डेढ़ बीघे जमीन की भूमि हड़पने की कोशिश का शिकार हुआ। आरोप है कि स्थानीय भूमाफिया राहुल और सौरभ ने इस किसान को फंसाकर उसकी जमीन अपने नाम करा ली। पीड़ित किसान राजू ने बताया कि उसने SP, DM और मुख्यमंत्री तक शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आज दोपहर जिला अधिकारी के कार्यालय में पत्रकारों से मिलकर अपनी पीड़ा साझा की और भूमाफियाओं के फ्रॉड की कहानी उजागर की। राजू ने कहा, "भूमाफिया हमें डराने-धमकाने के अलावा कोई मौका नहीं छोड़ते। मेरी डेढ़ बीघा जमीन बिना मेरी अनुमति के मेरे परिवार के नाम फर्जी तरीके से बैनामा करा दी गई। पढ़ा लिखा न होने की वजह से हम उनका शिकार बने।"