

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हिन्दू संगठनों की भावनाओं को कड़ी ठेस पहुंचाई है। ऐसे में इन लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
फतेहपुर में हिन्दू संगठनों का खौला खून
Fatehpur: फतेहपुर के राधानगर थाना क्षेत्र में एक युवक के द्वारा गाय काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन ने उस युवक के गिरफ्तारी के लिए हंगामा कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मामला राधानगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ले का है जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक रोहन गोवंश को काट रहा है। जिसके विरोध में बजरंग दल ने अशोक नगर पहुंच हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक को हिरासत में ले लिया, लोगों ने आरोपी का घर घेर लिया और पुलिस के कब्जे से पकड़ कर उसको मारने पीटने का भी प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने बुलडोजर कार्यवाही कर आरोपी के घर की दीवार गिरा दी गई।
बजरंग दल के जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह जनसेवक ने कहा कि जिहादियों की संगत में फंस कर एक कुकर्मी ने गौवंश की हत्या हमारी आस्था पर हमला है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता इसके साथ जो भी लोग संलिप्त हैं उनका पता लगाया जाए, की कौन खरीद रहा है कौन बेच रहा है, यह काम वो अकेले नहीं कर सकता है यह कई लोगों का काम है और जिस दीवार के भीतर यह पाप हुआ है उसे गिराया जाय। दिमागी रूप से बीमार होने के दावे पर उन्होंने कहा कि यह एक दिन का कम नहीं है पूरा मोहल्ला बता रहा है कि यह काम दो ढाई साल से चल रहा है।
आरोपी रोहन के पिता मोहन लाल ने बताया कि उनका बेटा रोहन बचपन से ही पढ़ाई में अच्छा था उसने गेट पास करके आईआईटी मद्रास में प्रवेश लिया। वहीं से यह कुछ डिस्टर्ब हुआ, जिसके बाद काफी इलाज भी कराया गया। बैंगलोर, चेन्नई से लेकर कई जगह इलाज कराया गया। काफी इलाज के बाद कुछ ठीक हुआ जिसके बाद उसने एक कंपनी में 18 लाख की सालाना पैकेज पर नौकरी की, लेकिन कुछ ही समय में फिर दिमागी हालत खराब हो गई। अभी 3 दिन पहले किसी एक्जाम के लिए दिल्ली भी गया था और फिर बीमार हो गया। पिता का कहना है कि मैं खुद बागेश्वर बाबा का भक्त हुई पूरा परिवार शाकाहारी है और मांस का सेवन नहीं करता है पर बेटे ने कैसे यह सब किया इसकी जानकारी नहीं है।
डीएसपी थरियांव सर्किल वीर सिंह ने बताया कि अशोक नगर मोहल्ले में किसी ने गाय काटी जिसकी सूचना 112 पर दी गई, सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी रोहन पुत्र मोहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के घर को बुलडोजर कार्यवाही के माध्यम से गिरा दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक दिमागी रूप से विक्षिप्त है और किन्हीं कारणों से नौकरी छोड़ कर आ गया है, रोहन के पिता सेना से रिटायर्ड सूबेदार है और भाई भी नौकरी कर रहा है। अब सवाल यह भी उठता है कि अगर पुलिस की माने की आरोपी दिमागी रूप से ठीक नहीं है तो उसके खिलाफ मुकदमा क्यों दर्ज किया गया और गिरफ्तारी क्यों की गई?