हिंदी
फतेहपुर में नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय का पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने निरीक्षण किया।
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मधूपुरी हरगनपुर में नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय का बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता और विद्यालय की सुविधाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की कई समस्याएं सामने आईं, जिनमें सबसे प्रमुख थी—बिजली कनेक्शन न मिलना।
विद्युत विभाग की ओर से कनेक्शन नहीं...
जानकारी के मुताबिक, विद्यालय के सहायक अभियंता सीपीडब्ल्यूडी नवीन मलिक और प्रधानाचार्य बीनू मिश्रा ने साध्वी निरंजन ज्योति को जानकारी दी कि भवन निर्माण का सारा पैसा समय से जमा कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद अब तक विद्युत विभाग की ओर से कनेक्शन नहीं दिया गया। इस पर साध्वी निरंजन ज्योति ने नाराजगी जताते हुए तुरंत संबंधित अधिकारियों को डाक बंगले पर तलब किया।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया
डाक बंगले पर हुई बैठक में साध्वी निरंजन ज्योति ने अधीक्षण अभियंता और विद्युत अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि विद्यालय को शीघ्र विद्युत कनेक्शन दिया जाए ताकि शिक्षण कार्य में कोई बाधा न आए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आगामी 4-5 दिनों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा।
विद्यालय में जल्द से जल्द कक्षाएं शुरू की
सांसद साध्वी ने प्रधानाचार्य बीनू मिश्रा को निर्देशित किया कि विद्यालय में जल्द से जल्द कक्षाएं शुरू की जाएं ताकि छात्रों का शैक्षणिक सत्र प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अड़चन या समस्या उत्पन्न होने पर वे सीधे उनसे संपर्क करें।
विद्यालय के शीघ्र संचालन की मांग
निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता राजेंद्र निषाद, शिव प्रताप सिंह, योगेंद्र सिंह, रघुवीर लोधी, ऋतिक विश्वकर्मा सहित कई अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। विद्यालय भवन के शुरू होने से क्षेत्रीय छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा। स्थानीय नागरिकों ने विद्यालय के शीघ्र संचालन की मांग करते हुए साध्वी का आभार जताया।