UP Crime News: मिर्जापुर में महिला ने क्यों उठाया यह खौफनाक कदम

यूपी के मिर्जापुर के एक गांव में शनिवार शाम रोंगटे खड़े करने वाली घटना सामने आयी है। घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है और हर कोई सोच रहा है कि आखिर उस महिला के मन में ऐसा दर्द जिसने उसे यह सब करने पर मजबूर कर दिया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 26 October 2025, 3:00 AM IST
google-preferred

Mirzapur: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक दुखद और समाज को तार तार करने वाली खबर सामने आई है। कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में शनिवार शाम एक महिला ने पहले अपने दो छोटे बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर खुद फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। सूचना मिलते ही पति और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की पहचान सेमरी गांव के मदरसा मोहल्ला निवासी संगीता देवी (35) उनके दो बेटों शिवांश (3 वर्ष 8 माह) और शुभंकर (18 माह) के रुप में हुई है। फिलहाल घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल है।

जानकारी के अनुसार उस समय घर में महिला अकेली थी। क्योंकि उसकी सास खेत पर गई हुई थी। बताया जा रहा है कि जब सास लौटकर आई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। तो उसने पड़ोसी को बुलाया। पड़ोसी ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए। बेड पर दोनों बच्चों के शव पड़े थे। और मां का शव फंदे से लटक रही थी। बच्चों के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था।

Uttar Pradesh: विदेश नौकरी के झांसे में फंसे लाखों, लखनऊ पुलिस ने खोला चौंकाने वाला राज़

सीओ सदर ने बताया कि कछवां थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेने की दुखद सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर तत्काल कछवां थाना पुलिस और मैं भी मौके पर पहुंच गया था।

मृतका की उम्र 35 वर्ष है। वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। परिजन इसका इलाज तथा झाड़फूंक भी कर रहे थे।

Gorakhpur: इकलौते बेटे की करंट लगने से मौत, बूढ़े मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल, पत्नी और बच्चे सदमे में

पुलिस ने पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा। भविष्य में इससे रिलेटेड जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसे हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मां झाड़-फूंक में विश्वास करती थी

पुलिस की प्रारंभिक जांच और पति के बयान से सामने आया है कि महिला अंधविश्वासी थी। झाड़-फूंक में विश्वास करती थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते उसने यह कदम उठाया होगा। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

 

Location : 
  • Mirzapur

Published : 
  • 26 October 2025, 3:00 AM IST