

मैनचेस्टर टेस्ट में एक हैरान कर देने वाला पल उस वक्त आया जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर यशस्वी जायसवाल का बल्ला टूट गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं बल्ले की कीमत…
यशस्वी जायसवाल का बल्ला टूटा (सोर्स- एक्स)
New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत टीम इंडिया के लिए टॉस हारने के साथ हुई, जिसके बाद इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारतीय पारी की शुरुआत की। लेकिन, पारी के शुरुआती ओवर्स में ही कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।
भारतीय पारी के 9वें ओवर में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स गेंदबाजी करने आए। उन्होंने एक तीखा बाउंसर फेंका, जिससे यशस्वी जायसवाल का बल्ला बुरी तरह टूट गया। ओवर की पांचवीं गेंद पर जायसवाल ने डिफेंसिव शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उम्मीद से कहीं ज्यादा उछली और सीधे उनके बल्ले के हैंडल पर जा लगी। गेंद की गती इतनी जबरदस्त थी कि जायसवाल के बल्ले का हैंडल ही टूट गया।
मैदान पर मौजूद खिलाड़ी, अंपायर और दर्शक जायसवाल का बल्ला टूटने से हैरान रह गए। जायसवाल खुद भी तुरंत अपने टूटे हुए बल्ले को देखने लगे, मानों वो चौंक गए हों। जिसके बाद उन्होंने डगआउट की ओर इशारा कर नया बल्ला मंगवाया। करुण नायर उनके लिए नया बल्ला लेकर मैदान में आए, और जायसवाल ने अपने चार बैट्स में से एक को चुनकर खेल फिर से शुरू किया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में वायरल हो गया। फैंस ने इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई क्रिस वोक्स की शानदार गेंदबाजी की तारीफ कर रहा था, तो कोई जायसवाल के हौसले को सलाम कर रहा था। एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, “बल्ला टूटा, पर हौसला नहीं।”
Bat be like “mujhe kyun toda?” 😭🏏#ENGvIND 👉 4th TEST, DAY 1 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/0VxBWU8ocO pic.twitter.com/q80vIuwqIj
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 23, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यशस्वी जायसवाल जिन बल्लों का इस्तेमाल करते हैं, उनमें से हर एक की कीमत लगभग 1 लाख रुपये तक होती है। यानी एक शॉट की कीमत सीधे 6 अंकों में पहुंच गई!
इस घटना के बावजूद यशस्वी जायसवाल ने पूरी एकाग्रता और धैर्य के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया। तेज और चुनौतीपूर्ण पिच पर उन्होंने रक्षात्मक रवैया अपनाया, जो उनकी शानदार तकनीक को दिखाता है। जायसवाल टीम इंडिया के लिए अब एक भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज बनते जा रहे हैं, और इस मैच में भी उन्होंने खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं, राहुल और उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है।