

मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की प्लेइंग-11 चर्चा का विषय बनी हुई है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (सोर्स- सोशल मीडिया)
New Delhi: मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला दोनों ही टीम के लिए काफी अहम है। चौथे टेस्ट के लिए दोनों ही टीम में बदलाव देखने मिले हैं, लेकिन इंग्लैंड की प्लेइंग-11 ने हर किसी को हैरान कर दिया है। हर तरफ इंग्लैंड की प्लेइंग-11 की ही चर्चा हो रही है।
दरअसल, इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में मौजूद सभी 11 खिलाड़ी भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। ये ही देखकर हर किसी के होश उड़े हुए हैं। आपको बता दें कि आज से भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इंग्लैंड ने शीर्ष क्रम में कोई बदलाव नहीं किया है। जैक क्रॉली और बेन डकेट चौथे टेस्ट में भी पारी की शुरुआत करेंगे। इसके बाद उप-कप्तान ओली पोप तीसरे नंबर पर खेलते नजर आएंगे। वहीं, इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जो रूट चौथे नंबर पर आएंगे। रूट इस टेस्ट से पहले ही टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन चुके हैं।
मध्यक्रम की बात करें तो हैरी ब्रूक पांचवें नंबर पर आएंगे। ब्रूक इस सीरीज में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन तेजी से रन बनाने में वह माहिर हैं और किसी भी टीम के लिए मुसीबत बनने के काबिल हैं। फिर कप्तान बेन स्टोक्स हैं और सातवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ हैं, जिन्होंने इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
इतना ही नहीं, इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज भी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आठवें नंबर पर लियाम डॉसन हैं, जो 8 साल बाद टीम में शामलि किए गए हैं। वह ठीक-ठाक बल्लेबाजी कर लेते हैं। इसके बाद नौवें नंबर पर क्रिस वोक्स आएंगे। वोक्स के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शतक भी है। दसवें नंबर पर ब्रायडन कार्स आएंगे। वह भी अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाने जानते हैं। जबकि आखिर में ग्यारहवें नंबर पर जोफ्रा आर्चर हैं, जो तेजी से रन बना सकते हैं। इस तरह इंग्लैंड के सभी 11 खिलाड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर।
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।