हिंदी
बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, घटना सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पटना में सनसनीखेज वारदात
Patna: राजधानी पटना से एक दिलदहलाने वाली और सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव एक कलयुगी पिता ने अपने नाबालिग बेटे की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।
नाबालिग मृत बच्चे की पहचान प्रिंस (12) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मृतक बच्चे की मां की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, साक्ष्य छिपाने की नियत से गंगा घाट पर जलाई जा रही चिता से बच्चे के अधजले शव के हिस्से को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने शव को जलाने की कोशिश में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी, मृतक बच्चे का पिता, अभी भी फरार है।
जानकारी के अनुसार शेरपुर गांव का रहने वाला आरोपी संतोष राय कथित तौर पर अक्सर शराब पीने के बाद अपनी पत्नी प्रेमा देवी के साथ झगड़ा और मारपीट करता था। शुक्रवार की रात, जब प्रेमा देवी मायके गई हुई थीं, संतोष राय ने किसी बात पर अपने नाबालिग पुत्र प्रिंस कुमार (12) को किसी बात पर पीटने लगा। उस शख्स ने बच्चे कि ऐसी पिटाई की कि, जिससे बच्चे की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पिता संतोष राय घर छोड़कर फरार हो गया।
चिता से शव निकालते पुलिसकर्मी
गांव के लोगों ने किसी तरह घटना की सूचना बच्चे की मां प्रेमा देवी को दी। जब प्रेमा देवी अपने भाई के साथ घर पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि उनके बेटे का शव घर की चौकी पर पड़ा है।
Pappu Yadav: बिहार चुनाव की सरगर्मियों के बीच पप्पू यादव के सामने नया संकट, महंगा पड़ा ये काम
प्रेमा देवी जब रोते-बिलखते अपने पति को खोजने गांव में निकलीं, तो इसी बीच हत्या के आरोपी के पाटीदार और रिश्तेदारों ने साक्ष्य छिपाने की नीयत से प्रिंस के शव को उठाकर पास के गंगा घाट पर जलाने के लिए निकल गए। जैसे ही इस बात की भनक बच्चे की मां को लगी, उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम गंगा घाट पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर शव जला रहे सभी लोग फरार हो गए। आननफानन में पुलिस ने जलती चिता से मृतक बच्चे के जले हुए और बचे हुए शव के कुछ हिस्से को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया।
मनेर थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शव को जलाने में शामिल चार अभियुक्तों ओम प्रकाश राय, रामबाबू, श्याम बाबू राय और सिंह जी राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी संतोष राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।