Rajasthan Road Accident: अजमेर में भीषण सड़क हादसा, 4 गंभीर, 28 लोग घायल

राजस्थान के अजमेर में शनिवार शाम भयानक सड़क हादसा हो गया। एक बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 26 October 2025, 1:59 AM IST
google-preferred

Ajmer: राजस्थान के अमजेर में शनिवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर ग्राम खेड़ी में एक बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर और उसमें सवार लोग पलट गए, जिसमें 4 लोग गंभीर और 28 लोगों के घायल हो गए। गंभीर घायलों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेफर किया गया है। जबकि मामूली घायलों को इलाज के लिए बांदनवाड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांदनवाड़ा कस्बे के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में सवार लोग जातरू गुजरात से बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जा रहे थे। इस बीच भीलवाड़ा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने हाईवे पर ग्राम खेड़ी में हाईवे पर होटल के पास आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रॉली पलट गई और चीख-पुकार मच गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और ट्रैक्टर दोनों पलट गए। ट्रैक्टर ट्रॉली में अधिकतर बच्चे और महिलाएं बैठी थीं। हादसे के बाद घायलों की चीख-पुकार से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस चौकी इंचार्ज गिरधर सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हाईवे पेट्रोलिंग की मदद से सभी घायलों को तुरंत बांदनवाड़ा चिकित्सालय पहुंचाया गया।

हादसे के बाद मचा हड़कंप
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई, लोगों ने अपने स्तर पर घायलों को निकालने का काम शुरू किया। वहीं सूचना के बाद बांदनवाड़ा थाने से पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

दो पुरुष और दो बच्चों की हालत गंभीर
पुलिस के अनुसार ट्रॉली में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।  घायलों में से दो पुरुष और दो बच्चे हालत ज्यादा खराब है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य का स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक विजयनगर से ही ट्रक को लापरवाही पूर्वक और लहराकर चला रहा था। कई पीछे चल रहे वाहनों के ड्राइवरों ने इसका वीडियो भी बनाया है।

Rajasthan IPS Transfer: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 34 IPS अधिकारियों के तबादले

पुलिस ने बताया कि हादसा को अंजाम देने वाले ट्रक चालक की तलाश की जा रही हेै।

 

Location : 
  • Ajmer

Published : 
  • 26 October 2025, 1:59 AM IST