

प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
क्षतिग्रस्त वाहन
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा ताजा मामला फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कासिमपुर बीवीहाट पेट्रोल पंप के सामने खड़े एक ट्रक में पीछे से डीसीएम घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक केबिन में ही फंस गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। डीसीएम (MP 66ZF5562) प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन कासिमपुर के पास पहुंचा, वैसे ही वहां खड़े ट्रक (MP66H2021) से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में डीसीएम चालक कन्हैया यादव (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रहने वाले थे।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना थरियांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कड़ी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर भारी वाहनों का खड़ा रहना आम बात है, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाता। थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों वाहनों को हटवा दिया गया है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश बढ़ते सड़क हादसे आए दिन किसी ना किसी के घर का चिराग बुझा रहे हैं, ऐसे में जरुरत है सख्ती से पुलिस और प्रशासन द्वारा लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन कराया जाए, जिससे आने वाले समय में बढ़ते सड़क हादसों के ग्राफ में कमी लाई जा सके।