Fatehpur Rape: जंगल में ले जाकर महिला से दुष्कर्म, पुलिस पर अनदेखी का आरोप

फतेहपुर जिले की एक महिला ने गांव के ही रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। थाने में पुलिस द्वारा मुकदमा न लिखे जाने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

Fatehpur: फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने गांव के ही रहने वाले एक युवक पर जबरन बांस की कोठी के पास जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत किया। थाने में पुलिस द्वारा मुकदमा न लिखे जाने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने मामले को सुनते हुए थाना प्रभारी को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि वह अपने जेठ के खेत में परवल तोड़ने गई थी। वंहा से वह सौंच क्रिया के लिए जंगल गई थी, तभी गांव का रहने वाला लवकुश लोधी जो अक्सर उसे खेत आते जाते छेड़खानी और फोटो खींच कर परेशान किया करता था।

उसने उसे पकड़कर जंगल मे बांस की कोठी के पास घसीटकर मुह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और चिल्लाने पर खेत में काम कर रहे परिजनों को आते देख मौके से जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। वही पीड़िता ने अपने पति सहित ससुरालियों से बताया तो थाने पहुंच शिकायत किया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया। जिस पर पीड़िता अपने घर वालों के साथ एसपी आफिस पहुंच पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह से न्याय की गुहार लगाई। जिस पर एसपी ने थाना प्रभारी को जांच कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 22 July 2025, 1:01 AM IST