

फतेहपुर में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 15 वर्षीय केतन पासवान पुत्र श्याम बाबू पासवान के रूप में हुई है। वह कालीचरण उत्तर माध्यमिक इंटर कॉलेज, कुंभीपुर का छात्र था और कक्षा आठ में पढ़ता था। घटना की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन का करंट बंद कराया।
मौके पर ग्रामीण
Fatehpur: फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के जसराजपुर गांव में शुक्रवार को हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 15 वर्षीय केतन पासवान पुत्र श्याम बाबू पासवान के रूप में हुई है। वह कालीचरण उत्तर माध्यमिक इंटर कॉलेज, कुंभीपुर का छात्र था और कक्षा आठ में पढ़ता था।
जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त के उत्सव में शामिल होने के बाद केतन घर लौटा और फिर अपनी बकरियां लेकर पास के बगीचे में चराने चला गया। बताया गया कि पत्तियां तोड़ने के लिए वह एक पेड़ पर चढ़ा, जिसके ठीक पास से हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी। अनजाने में केतन का शरीर बिजली के तार से छू गया और वह करंट की चपेट में आकर वहीं चिपक गया।
घटना की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन का करंट बंद कराया। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से केतन को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी हरदो भेज दिया। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन कई जगह पेड़ों के बेहद करीब से गुजर रही है, जिससे हादसे का खतरा हमेशा बना रहता है।