Fatehpur News: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम
फतेहपुर में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 15 वर्षीय केतन पासवान पुत्र श्याम बाबू पासवान के रूप में हुई है। वह कालीचरण उत्तर माध्यमिक इंटर कॉलेज, कुंभीपुर का छात्र था और कक्षा आठ में पढ़ता था। घटना की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन का करंट बंद कराया।