Maharajganj News: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक की मौत, भतीजा गंभीर रूप से घायल

बरगाहपुर के टोला त्रिलोकपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 45 वर्षीय रामलखन की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 13 May 2025, 4:48 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। ग्राम सभा बरगाहपुर के टोला त्रिलोकपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 45 वर्षीय रामलखन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका भतीजा कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों घर पर लगे टेंट को उतार रहे थे। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, रामलखन के बेटे की शादी रविवार को संपन्न हुई थी। सोमवार की रात को शादी के उपलक्ष्य में बहुभोज का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में रिश्तेदार और ग्रामीण शामिल हुए। इस आयोजन के लिए गांव में टेंट लगाया गया था। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे टेंट को हटाने का काम शुरू हुआ। इसी दौरान टेंट का एक पाइप गलती से ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से टकरा गया। पाइप के तार से छूते ही रामलखन और उनका भतीजा कृष्णा करंट की चपेट में आ गए। रामलखन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कृष्णा को गंभीर हालत में इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

वहीं हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्वजन और पड़ोसियों ने तुरंत दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने रामलखन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कृष्णा की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में कृष्णा का इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

दो दिन पहले घर में हुई थी शादी

इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। जिस घर में दो दिन पहले शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहां अब मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईटेंशन तार गांव के ऊपर से गुजर रहे हैं, जिसके कारण ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईटेंशन तारों को गांव से हटाया जाए या उनकी ऊंचाई बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना अस्पताल से प्राप्त हुई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों का आरोप है कि हाईटेंशन तारों की देखरेख और रखरखाव ठीक ढंग से नहीं किया जाता, जिसके कारण ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं। प्रशासन और बिजली विभाग को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Location : 

Published :