Uttar Pradesh: फतेहपुर में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बाल बाल बचे राहगीर-दुकानदार

फतेहपुर के नगर पंचायत असोथर के प्रताप नगर झाल तिराहे में दोपहर लगभग 12 बजे ग्यारह हजार की तार टूटकर गिर गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 December 2024, 5:00 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: नगर पंचायत असोथर के प्रताप नगर झाल तिराहे में दोपहर लगभग 12 बजे ग्यारह हजार की तार टूटकर गिर गई।  हाइटेंशन तार की चपेट में आने से राहगीर और दुकानदार बाल बाल बचे।  तार गिरने से दुकानदारों सहित राहगीरों में हड़कंप मच गया, हालांकि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। 

बताते चलें कि नगर के प्रताप नगर झाल तिराहे में दोपहर 12 बजे के करीब 11 हजार की हाइटेंशन तार पर पक्षी बैठने से फाल्ट होने के कारण लाइन गिर गई। जिससे राहगीरों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने आनन फानन में पावर हाउस को सूचना देते हुए विद्युत आपूर्ति बंद करवाते हुए हाइटेंशन लाइन सही करवाया। तार गिरने से लगभग 2 घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। 

वहीं व्यापारियों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की। व्यापारी शिवकुमार, शंभू गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता सहित अन्य दुकानदारों ने कहा कि हाइटेंशन तार के नीचे विद्युत विभाग के अधिकारियों को सपोट बंधवाना चाहिए। लेकिन विद्युत विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।

Published : 
  • 30 December 2024, 5:00 PM IST