फतेहपुर: मकान निर्माण के दौरान हाई-टेंशन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर आल्हा दादपुर गांव में मकान निर्माण के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मजदूर की मौत
मजदूर की मौत


फतेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर आल्हा दादपुर गांव में मकान निर्माण के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। 47 वर्षीय मजदूर आसाराम की करंट लगने से मौत हो गई, जिससे परिवार में मातम छा गया।  

जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब आसाराम अपने चाचा राम प्रताप के साथ मकान की छत के लिए लोहे की सरिया से जाल बना रहे थे। काम के दौरान आसाराम के हाथ में पकड़ी सरिया ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से टकरा गई, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए और मौके पर गिर पड़े।  

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: फतेहपुर में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बाल बाल बचे राहगीर-दुकानदार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार साथी मजदूरों ने आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की ओर इशारा करती है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में वाहन ने मजदूर को मारी टक्कर, मौत










संबंधित समाचार