उरई स्टेशन पर दिल दहलाने वाला हादसा: ट्रेन की छत पर चढ़ा यात्री, हाईटेंशन तार की चपेट में झुलसा

उरई रेलवे स्टेशन पर एक यात्री हाईटेंशन ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 4 June 2025, 5:31 PM IST
google-preferred

जालौन: यूपी के जालौन जिले के उरई रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। यशवंतपुर से गोरखपुर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन (संख्या 12592) में यात्रा कर रहा एक यात्री अज्ञात कारणों से ट्रेन की छत पर चढ़ गया और हाईटेंशन ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घायल यात्री को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसे ने रेलवे प्रशासन और यात्रियों के बीच हड़कंप मचा दिया।

जगह न मिलने पर ट्रेन के ऊपर चढ़ा था यात्री

मिली जानकारी के अनुसार, घायल यात्री की पहचान बिहार के खजुरिया चंपारण निवासी नंदकिशोर महतो (52 वर्ष) के रूप में हुई है। नंदकिशोर अपने साथी लीलाधर के साथ जनरल कोच में यशवंतपुर से गोरखपुर की यात्रा कर रहा था। लीलाधर ने बताया कि ट्रेन में भीड़ इतनी अधिक थी कि बैठने की जगह तक नहीं थी। इस दौरान नंदकिशोर कब और क्यों ट्रेन की छत पर चढ़ गया, इसका किसी को पता नहीं चल सका। सुबह करीब 5:27 बजे जब ट्रेन उरई स्टेशन पर रुकी, तब यात्रियों और रेल कर्मियों को पता चला कि एक यात्री ट्रेन की छत पर हाईटेंशन तारों की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया है।

अस्पताल में पीड़ित की हालत गंभीर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नंदकिशोर ट्रेन की छत से उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी वह ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर (OHE) के संपर्क में आ गया। हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और स्टेशन कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है, लेकिन उसकी हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है।

देरी से रवाना हुई ट्रेन

वहीं इस हादसे के कारण ट्रेन को उरई स्टेशन पर लगभग 30 मिनट तक रोकना पड़ा। ट्रेन सुबह 5:27 बजे स्टेशन पर पहुंची थी, लेकिन हादसे के बाद आवश्यक कार्रवाई और घायल को अस्पताल पहुंचाने के कारण यह 6:05 बजे के आसपास ही रवाना हो सकी। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

Location : 

Published :