हिंदी
जनपद से इस वक्त की बड़ी खबर जहां बतख चोरी का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। दबंगों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामला थाना ललौली क्षेत्र के ग्राम मेवली का है।
डब्लू सोनकर घायल का भतीजा
Fatehpur: फतेहपुर जनपद से इस वक्त की बड़ी खबर जहां बतख चोरी का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। दबंगों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामला थाना ललौली क्षेत्र के ग्राम मेवली का है।
जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दमदम निवासी डब्लू सोनकर ने गांव मेवली के तालाब में बतख पालन किया हुआ है। बतखों की देखरेख उनके चाचा महेश कुमार उम्र करीब 40 वर्ष कर रहे थे। बीती 23 और 24 दिसंबर की रात करीब साढ़े बारह बजे मनोज उर्फ मालिक पुत्र बहोरन निवासी ग्राम बरौहा थाना ललौली अपने 8 से 10 साथियों के साथ चोरी की नीयत से तालाब पर पहुंचा।और बतखों को जबरन पकड़ने लगा। इसी दौरान डब्लू सोनकर और उसका चाचा महेश ने आरोपियों को देख लिया।
Fatehpur Road Accident: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, कार चालक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर
चोरी का विरोध करते हुए उन्हें खदेड़ने लगे। लेकिन विरोध से बौखलाए दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए चाचा-भतीजे के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच आरोपी मनोज पुत्र बहोरन ने अवैध तमंचे से महेश कुमार पर फायर कर दिया। गोली सीधे उनके सीने में जा लगी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही ललौली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत सदर अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया।
फतेहपुर में किसानों का हल्लाबोल, पूरी सड़क की मांग पर अड़े, बोले- धरना जारी रहेगा
जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।घटना के बाद गांव में दहशत माहौल बना हुआ है।