Fatehpur News: किशनपुर-दादो तुर्की नाला पुल निर्माण में लापरवाही, बारिश से पहले नहीं बना वैकल्पिक मार्ग

फतेहपुर जिले के किशनपुर-दादो मार्ग पर स्थित तुर्की नाले का पुल बीते आठ माह पूर्व टूट गया था। इसके बाद जो हुआ पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर: जिले के किशनपुर-दादो मार्ग पर स्थित तुर्की नाले का पुल बीते आठ माह पूर्व टूट गया था। इसके बाद से पुल का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा बेहद धीमी गति से कराया जा रहा है। जिससे क्षेत्रीय लोगों और व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी जमुना प्रसाद समेत कई ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि किशनपुर और दादो (बांदा) को जोड़ने वाले इस पुल से न सिर्फ रोजमर्रा के यात्री निकलते हैं, बल्कि यह व्यापारिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मार्ग है। पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद विभाग द्वारा कोई ठोस वैकल्पिक मार्ग भी नहीं बनवाया गया, जिससे राहगीरों की समस्या और बढ़ गई। खदान संचालकों द्वारा अस्थायी रूप से एक रास्ता तैयार किया गया, जिससे भारी वाहनों का आवागमन तो होता रहा, लेकिन आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते पुल निर्माण कार्य 'कछुए की चाल' से चल रहा है। मौके पर महज चार से पांच मजदूरों के भरोसे कार्य कराया जा रहा है, जबकि बरसात का मौसम नजदीक है। यदि जल्द ही पुल का निर्माण पूरा नहीं हुआ, तो लोगों को और भीषण मुसीबत झेलनी पड़ सकती है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यह स्थिति क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का परिणाम है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौके पर पहुंचे ग्रामीणों जमुना प्रसाद, रमेश निषाद, विक्रम निषाद, मैकू लाल, छेददू मौर्या, श्याम लाल आदि ने कहा कि यदि समय रहते पुल नहीं बना तो यह रास्ता जो एक किलोमीटर का है, वह लोगों के लिए 100 किलोमीटर के बराबर हो जाएगा। प्रशासन और विभागीय मंत्री द्वारा किए गए उद्घाटन के बाद भी यह पुल एक बरसात का मौसम भी नहीं झेल सका।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 21 May 2025, 7:27 PM IST

Advertisement
Advertisement