

फतेहपुर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में एक विस्तृत अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की। इस बैठक में जिले के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, निरीक्षक/थानाध्यक्ष और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित
फतेहपुर: फतेहपुर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में एक विस्तृत अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की। इस बैठक में जिले के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, निरीक्षक/थानाध्यक्ष और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। एसपी ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
गोष्ठी में एसपी अनूप कुमार सिंह ने अवैध शराब के निष्कर्षण और बिक्री के खिलाफ कड़ा अभियान चलाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ बिना किसी ढिलाई के कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही अवैध पटाखा भंडारण और अवैध फैक्ट्रियों की जांच कर प्रभावी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए। इस पहल से जिले में अवैध कारोबार को रोकने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की उम्मीद जताई गई।
महिला अपराधों पर सख्त निगरानी रखने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर एसपी ने विशेष जोर दिया। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला अपराधों को रोकने के लिए सभी थानों को निर्देशित किया गया कि वे इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएं। एसपी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की तत्काल जांच कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
फतेहपुर में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम: स्वदेशी मेला 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ
एसपी ने सभी थाना प्रभारी से वांछित और वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी तेज करने को कहा। उन्होंने अपराधियों के विरुद्ध गुंडा, गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीट खोलने जैसी कानूनी कार्रवाइयों को प्राथमिकता देने पर बल दिया। साथ ही सभी थानों को रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए, ताकि अपराध नियंत्रण में तेजी लाई जा सके।
एसपी ने आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज लंबित शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिकायतों को समय पर निपटाना पुलिस की जवाबदेही का हिस्सा है। इसके अलावा, ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत जब्त माल की निस्तारण प्रक्रिया को भी तेज करने को कहा गया है, ताकि कानूनी प्रक्रिया में बाधा न आए।
गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण और सभी शाखा प्रभारी मौजूद थे। एसपी अनूप कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और शांति बनाए रखना पुलिस का सर्वोपरि कर्तव्य है।